.

बिहार: गोपालगंज ब्यॉलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 5, चीनी मिल का मालिक गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज जिले में चीनी मिल का बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में 9 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Dec 2017, 10:10:34 AM (IST)

highlights

  • बिहार के गोपालगंज जिले में चीनी मिल का बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है
  • हादसे में 9 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है

नई दिल्ली:

बिहार के गोपालगंज जिले में चीनी मिल का बॉयलर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में 9 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है।

सासमुसा चीनी मिल में बॉयलर विस्फोट के बाद कई मजदूर अभी इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

माना जा रहा है कि ओवरहीटिंग के कारण बॉयलर में विस्फोट हुआ। घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है और इन सभी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे के बाद मिल मालिक और उच्च अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब चीनी मिल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें: बिहार सरकार ने वापस ली नई खनन नीति, RJD ने बुलाया बिहार बंद