.

इस्तीफे पर बोले तेजस्वी यादव, बिहार में राजनीतिक संकट 'मैनेज्ड मीडिया' की देन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्र सरकार और बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा इससे न देश का और न ही राज्य का भला होगा।

IANS
| Edited By :
17 Jul 2017, 11:51:54 PM (IST)

highlights

  • इस्तीफे को लेकर मीडिया पर भड़के तेजस्वी यादव
  • तेजस्वी ने कहा, बिहार में राजनीतिक संकट 'मैनेज्ड मीडिया' की देन

नई दिल्ली:

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्र सरकार और बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा इससे न देश का और न ही राज्य का भला होगा।

बिहार में राजनीतिक संकट को 'मैनेज्ड मीडिया' की देन बताते हुए उन्होंने कहा कि इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया में है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगा। आरजेडी की लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों से है।

बिहार में राजनीतिक संकट और इस्तीफे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया की देन है। यह सब मीडिया का किया कराया है। सबकुछ प्रायोजित है।'

बीजेपी के सुशील मोदी के राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'सुशील मोदी नकारात्मक राजनीति करते हैं, वो अपनी नकारात्मक सोच से कभी बाहर निकल ही नहीं सकते। बिना वजह लोगों को बदनाम करने की बात करते रहते हैं।'

ये भी पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनियों को झटका, GST काउंसिल ने बढ़ाई सेस

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के तेजस्वी को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठने लगी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी 2015 में पहली बार चुनाव लड़े और सीधे उपमुख्यमंत्री बनाए गए।

तेजस्वी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उस समय का है, जब वह महज 14 साल के थे। तेजस्वी का कहना है, 'उस समय मेरी मूंछ भी नहीं निकली थी और मेरे पास कोई पद भी नहीं था, मैंने भ्रष्टाचार कैसे कर लिया।'

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर TMC का नोटिस, नियम 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा की मांग