.

भागलपुर दंगा: तेजस्वी ने कसा नीतीश सरकार पर तंज, कहा- कानून का मजाक उड़ा रहे हैं अरजीत

बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरजीत की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्सी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2018, 12:29:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरजीत की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्सी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अरजीत नीतीश कुमार का मजाक उड़ा रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा ट्वीट में कहा, 'यह आदमी (अरजीत) नीतीश को समय-समय पर चुनौती दे रहा है। यह नीतीश कुमार का मजाक उड़ा रहा है। कानून कहां है मिस्टर सीएम? इतना भी डरपोक मत बनिए। वह दंगों को भड़काने में आरोपी है, नीतीश सरकार के लिए यह शर्म की बात है।'

हालांकि इस पूरे मामले में एक इंटरव्यू में अरजीत ने कहा, 'मैं न्यायालय की शरण में हूं। भागते वो हैं, खोजना उन्हें पड़ता है जो कहीं गायब गए हों, मैं समाज के बीच में हूं। मैं अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाउंगा।' बता दें कि भागलपुर दंगा मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

और पढ़ें: तेजस्वी यादव ने कहा, अश्विनी चौबे के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट महज दिखावा

इससे पहले तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर अरजीत के खिलाफ निकले गिरफ्तारी वारंट को बस राज्य सरकार का दिखावा बताया था।

तेजस्वी ने ट्वीट में कहा, 'बिहार के ढोंगी व पाखण्डी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगाई सुपुत्र पर दिखावटी 'अरेस्ट वारंट' निकाल रखा है लेकिन वह पटना में सीएम आवास के बगल में ही बीजेपी विधायकों की मौजूदगी में तलवार थामे फेसबुक लाइव कर रहा था।'

वहीं इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है, 'नीतीश कुमार से यह सवाल होना चाहिए कि यह क्या हो रहा है। पुलिस क्या कर रही है। पुलिस के पास वारंट है, उन्हें जाकर उसे (अरजीत) को पकड़ लेना चाहिए।'

Nitish (Kumar) should be asked why is this happening. What is the police doing? Police has the warrant, they should go ahead and catch him: Subramanian Swamy on Union Minister Ashwini Choubey's son Arijit Shashwat pic.twitter.com/u4RlL9WbDQ

— ANI (@ANI) March 26, 2018

बता दें कि अपने बेटे का बचाव करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा था कि उसने कोई गंदा काम नहीं किया है, इसलिए वो सरेंडर क्यों करेगा?

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया। एफआईआर तो झूठ का पुलिंदा है उस पर क्यों सरेडर करेगा? अर्जित कहीं छुपा हुआ नहीं है। वो आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी।'

और पढ़ें: अरजीत चौबे ने कहा, मैं भागा नहीं हूं, समाज के बीच में हूं, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाउंगा

पुलिस ने आशंका जताई कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने 'भड़काऊ' नारे लगाए जिसकी वजह से हिंसा भड़की। इस जुलूस के बाद भागलपुर के नाथनगर इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। वहां अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं।

बता दें कि 17 मार्च को बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में हिंदू नववर्ष जुलूस के दौरान उपद्रव मामले में पुलिस ने बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

और पढ़ें: तेजस्वी के बयान पर बिफरे सुशील मोदी, कहा- लालू यादव को पुलिस कस्टडी में किस बात का ख़तरा