.

न्यूज नेशन पर बड़ा खुलासा-आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हिंदुओं का हो रहा धर्मपरिवर्तन

Big revelation on News Nation - आंध्र प्रदेश में इन दिनों हिंदुत्व की राजनीति पर चर्चा छिड़ी हुई है. आंध्र प्रदेश में पैसे देकर लोगों का जबरन धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jan 2021, 01:20:26 PM (IST)

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश में इन दिनों हिंदुत्व की राजनीति पर चर्चा छिड़ी हुई है. आंध्र प्रदेश में पैसे देकर लोगों का जबरन धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है. राज्य के पूर्व सीएम और तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने सीएम जगन मोहन रेड्डी को धर्मांतरण के मुद्दे पर घेरा है. नायडू का आरोप है कि जगन की सरपरस्ती में ईसाई धर्मांतरण फल-फूल रहा है। वहीं नायडू ने ईसाई पादरियों को पांच हजार रुपये मानदेय पर भी सवाल उठाए हैं. 

13:51 (IST)

छल-बल का इस्तेमाल कर रही है जगन मोहन सरकार -  प्रेम जैन, प्रवक्ता, टीडीपी 

13:50 (IST)

ईसाई वोट के लिए जगनमोहन सरकार ये साजिश रच रही है - प्रेम जैन, टीडीपी 

13:46 (IST)

जगन सरकार में सबको बराबर अधिकार हैं- नारायणमूर्ति, नेता वाईएसआर कांग्रेस

13:43 (IST)

कई मंदिरों का जबरन तोड़ा गया है, लोगों को जबरन धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है - बीजेपी नेता एस प्रकाश

13:39 (IST)

विरोधी दल जानबूझकर ऐसे मामले उठा रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है - पास्टर एमएस जैबलीन

13:36 (IST)

2024 के चुनाव तक आंध्र प्रदेश में एक करोड़ लोग ईसाई हो जाएंगे - डॉ वीएस राजू, उपाध्यक्ष बीजेपी

13:34 (IST)

जगनमोहन की सरकार धर्मपरिवर्तन को बढ़ावा दे रही है और आंकड़ों को भी छुपाने में लगी है. डॉ. सुहासिनी आनंद, प्रवक्ता बीजेपी 

13:33 (IST)

धर्मांतरण के आंकड़े सरकारी रिकॉर्ड में नहीं मिलते हैं. आरक्षण का लाभ लेने के लिए यह रिकॉर्ड में हिंदू बने रहते हैं. 

13:30 (IST)

इससे पहले न्यूज नेशन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पैसे देकर लोगों का धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद वीएचपी प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जो पास्टर जितने लोगों का धर्मांतरण करता है, उसे उतना पद से ऊपर उठाया जाता है. 

13:22 (IST)

जगन मोहन की सरकार के आने के बाद से धर्मांतरण के मामले बहुत बढ़ गए- प्रेम जैन, टीडीपी

13:22 (IST)

इस सरकार के पास डेवलपमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं है- प्रेम जैन, टीडीपी

13:21 (IST)

मैं दावा करता हूं कि अगली गवर्नमेंट TDP की आएगी- प्रेम जैन, प्रवक्ता, टीडीपी