.

भुवनेश्वर: अस्पताल में आग से 22 की मौत, पीएम मोदी, सोनिया गांधी ने जताया दुख

भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 109 लोग घायल हो गए। इस बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई लोगों ने दुख जताया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Oct 2016, 02:11:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 109 लोग घायल हो गए। ओडिशा की स्वास्थ्य सचिव आरती अहूजा ने बताया कि 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई लोगों ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ओडिशा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहा है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे।'

Also spoken to Minister @dpradhanbjp and asked him to ensure all possible help to the injured and affected.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घायलों का हाल जाना और गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, 'हमने पीएम मोदी से बात की है। उन्हें सरकार की कार्रवाई के बारे में बताया है। एक अन्य ट्वीट में पटनायक ने कहा, 'हमने डिवीजनल इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।'

Visited Capital hospital to oversee treatment of evacuated patients from fire in private hospital in Bhubaneswar; condole loss of lives

— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) October 17, 2016

Spoke with PM @narendramodi, briefed about efforts towards treatment of injured. Senior Ministers, officials monitoring.

— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) October 17, 2016

Ordered Revenue Divisional commissioner to enquire in to this very tragic incident 2/2

— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) October 17, 2016

घटना के बाद किए गए ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, 'मैंने एम्स, भुवनेश्वर के निदेशक से बात की है ताकि मरीजों को बेहतरीन तरीके से हर जरूरी समर्थन और मदद मुहैया कराई जाए।'

I have spoken to Director, AIIMS Bhubaneswar to provide all necessary support and help the patients in the best way possible. @narendramodi

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 17, 2016

उड़ीसा में सत्तारूढ़ बीजेडी के सांसद जय पांडा ने ट्वीट कर दुख जताया और लोगों की जान बचाने के लिए दमकल कर्मियों की तारीफ की।

#SumHospitalFireMishap I salute firefighters who risked thr lives 2save many & health secy Arati Ahuja, RDC Ota etc who were there all night

— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) October 18, 2016

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमिटी और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह पीड़ितों के परिवारों के पास जाएं और दुख की घड़ी में उनकी मदद करें।

Smt Gandhi hoped that those injured recover to good health and has instructed the Pradesh Congress Committee and workers ...

— INC India (@INCIndia) October 18, 2016

Congress President, Smt. Sonia Gandhi has expressed deep shock at the news of fire in a hospital at Bhubneshwar.

— INC India (@INCIndia) October 18, 2016

Very sad to learn of the fire tragedy at a Bhubaneshwar hospital.My heartfelt condolences to those who lost loved ones in the awful incident

— Office of RG (@OfficeOfRG) October 17, 2016