.

सर्जिकल अटैक के बाद बढ़ी भाखड़ा बाँध की सुरक्षा

एलओसी में भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल अटैक के बाद भांखड़ा बाँध की सुरक्षा बढा दी गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Sep 2016, 06:27:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

एलओसी में भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल अटैक के बाद भांखड़ा बाँध की सुरक्षा बढा दी गई है। पंजाब पुलिस और भाखड़ा सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इस बांध की सुरक्षा को देखते हुए विशेष संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बाँध की तरफ जाने वाले रास्तोंप पर बैरिकेटिंग कर हर आने जाने वाले वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। इससे पहले गरुवार रात को भाखड़ा बाँध और नंगल डैम में ब्लेक आउट कर बिजली काट दी गई थी।

सुरक्षा एजेंसियों के दिशा निर्देशों को ध्यना में रखते हुए गुरुवार शाम भाखड़ा बांध के आसपास लगी तमाम बड़ी-बड़ी लाइटें बंद करके ब्लैक आउट कर दिया गया था। बेरिअर पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।