.

राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने पेरिस पहुंचे मोदी

राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने पेरिस पहुंचे मोदी

IANS
| Edited By :
04 May 2022, 10:50:01 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में बुधवार को पेरिस पहुंचे।

वह अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद वह वापस भारत के लिए उड़ान भरेंगे।

मोदी ने कोपेनहेगन से पेरिस के लिए उड़ान भरी, जहां उन्होंने अपने समकक्षों मेटे फ्रेडरिकसेन (डेनमार्क), कैटरीन जैकब्सडॉटिर (आइसलैंड), जोनास गहर स्टोर (नॉर्वे), मैग्डेलेना एंडरसन (स्वीडन) और सना मारिन (फिनलैंड) के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

शिखर सम्मेलन ने स्टॉकहोम में 2018 में आयोजित प्रथम भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से भारत-नॉर्डिक संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.