.

इजराइल दूतावास के पास हुए विस्फोट पर बोले नेतन्याहू- भारत पर पूरा भरोसा

दिल्ली में शुक्रवार की शाम इजराइली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत पर भरोसा जताया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि भारत इजराइली लोगों को सुरक्षा देगा. 

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jan 2021, 11:42:17 PM (IST)

दिल्ली :

दिल्ली में शुक्रवार की शाम इजराइली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत पर भरोसा जताया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि भारत इजराइली लोगों को सुरक्षा देगा. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल्ली में विस्फोट के बाद बयान देते हुए ‘‘पूर्ण विश्वास’’ जताया कि भारत में रह रहे इजराइल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने यहां बताया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अपने इजराइली समकक्ष मीर बेन शब्बात से बात की और इजराइली दूतावास के नजदीक बम विस्फोट के बाद की स्थिति और चल रही जांच से उन्हें अवगत कराया.