.

अब VHP ने किया विरोध, कहा- बेंगलुरु में पाक कलाकारों को नहीं मिले इजाजत

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की मुसीबत और बढ़ सकती है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की धमकी के बाद अब वीएचपी ने पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध करने का फैसला किया है। वीएचपी ने बेंगलुरु में मशहूर गायक शफकत अमानत अली के कार्यक्रम का विरोध किया है। पाक के गायक शफकत का 30 सितंबर को कार्यक्रम होना है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2016, 02:01:37 PM (IST)

बेंगलुरु:

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की मुसीबत और बढ़ सकती है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की धमकी के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध करने का फैसला किया है। वीएचपी ने बेंगलुरु में मशहूर गायक शफकत अमानत अली के कार्यक्रम का विरोध किया है। पाक के गायक शफकत का 30 सितंबर को कार्यक्रम होना है।

वीएचपी ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि शफकत के कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी जाए।

आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए आतंकियों के हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का कई संगठन विरोध कर रहे हैं। एमएनएस ने भी सबसे पहले आवाज उठाई थी। जिसके बाद फवाद खान को भारत छोड़ना पड़ा है।