.

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी BAT जवान और आतंकियों की घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम

जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर से सटे सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सात-आठ हथियारबंद जवानों ने हमला किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Sep 2017, 08:31:34 PM (IST)

highlights

  • जम्मू कश्मीर के केरन में पाकिस्तानी बैट के जवानों की घुसपैठ नाकाम
  • बैट जवानों की गोलीबारी में सभी भारतीय जवान सुरक्षित

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर से सटे सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर 1 बजे बैट के साथ 7-8 आतंकियों ने भारतीय पोस्ट पर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। 

पाकिस्तानी रेंजर्स ने केरन के कुपवाड़ा इलाके में भारतीय जवानों पर गोलीबारी करते हुए घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना ने इस पूरी मुहिम को नाकाम कर दिया।

#FLASH: BAT action attempted by 7-8 armed intruders today at 1300h in the area of J&K's Keran Sector in Kupwara thwarted by security forces pic.twitter.com/88Re71X3GH

— ANI (@ANI) September 26, 2017

बैट के जवानों ने करीब एक बजे के आसपास सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी।

इससे पहले बैट के जवान घात लगाकर भारतीय जवानों को मारकर और उनके शव को क्षत-विक्षत कर चुके हैं। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें