.

500 रु में बैंक की जानकारी बेचते थे ऑनलाइन, पाकिस्तान से जुड़े थे तार

मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि बैंक की जानकारियों को महज 500 रुपये के लिए बेचने की फिराक में थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Oct 2017, 02:07:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि बैंक की जानकारियों को महज 500 रुपये के लिए बेचने की फिराक में थी।

मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी इस गिरोह ने महज़ 500 रुपये के लिए ऑनलाइन सेल पर लगाई थी।

यह जानकारी पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर इस ऑनलाइन बिक्री की जानकारी मिली थी। इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पाकिस्तानी नागरिक लाहौर से चला रहा था।

संगीत सोम पर आजम का पलटवार, कहा संसद भी गुलामी का प्रतीक

इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एक ग्राहक बनकर संपर्क किया था और बिटकॉइन्स देकर इंदौर की रहने वाली एक महिला के डेबिट कार्ड की डिटेल्स खरीदी थी। इस मामले में पुलिस ने मुंबई से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख की पत्नी गौरी खान के स्टोर पहुंचे आमिर खान, शेयर किया वीडियो

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें