.

जम्मू-कश्मीर: डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर, पाक की गोलीबारी में हुई थी घायल

डॉक्टरों का कहना है कि उसका ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन बच्ची की हालत ठीक नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Nov 2016, 10:52:51 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलीबारी में घायल हुई डेढ़ साल की परी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसका ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन बच्ची की हालत ठीक नहीं है।

परी के घरवालों का कहना है कि बच्ची की हालत ठीक नहीं है। पूरा देश उसकी जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहा है।

Her condition is not good right now, entire nation must pray for our Pari: Relative of Pari (girl injured in shelling by Pakistan) pic.twitter.com/PgKNYEduXI

— ANI (@ANI_news) November 2, 2016

गौरतलब है कि परी नाम की डेड़ साल की बच्ची बुधवार को सांबा सेक्टर के रंगूर गांव में अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पाक की तरफ से मोर्टार दागा गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। वहीं, उसकी मां भी गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में एडमिट है, जबकि बच्ची के परिवार के चार सदस्यों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को दोबारा मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में मोदी सरकार !

बीएसएफ ने जारी किया पाकिस्तानी बंकर तबाह करने का वीडियो