.

अयोध्या में दिवाली पर भव्य कार्यक्रम, सरयू तट पर जलाए गए रिकॉर्ड 3 लाख से अधिक दीये

अयोध्या दीपोत्सव के इस मौके पर दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद होने के लिए पहुंच चुके हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Nov 2018, 10:01:06 PM (IST)

अयोध्या:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी को दिवाली के मौके पर भव्य तरीके से सजाया गया है. अयोध्या दीपोत्सव के इस मौके पर दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद होने के लिए पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि आज कार्यक्रम के दौरान अयोध्‍या में राम मंदिर या राम की विराट मूर्ति स्‍थापित करने को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरयू नदी के तट पर आज शाम 3 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बनने वाला है. शाम सवा छह बजे से सरयू तट पर आरती का कार्यक्रम है. पौने सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच दीपोत्‍सव का भव्‍य नजारा वहां देखने को मिल सकता है. इस दौरान 3 लाख दीये वहां जलाने के दावे किए जा रहे हैं.

19:44 (IST)

सरयू नदी के तट पर 3,01,152 दीये जलाकर अयोध्या दीपोत्सव 2018 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

19:32 (IST)

सरयू नदी के 12 घाटों पर जलाए गए 3 लाख से अधिक दीये

18:31 (IST)

सरयू की आरती के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक

17:49 (IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, मैं इसका नाम राजा दशरथ के नाम पर रखना चाहता हूं. हम यहां पर भगवान राम के नाम पर एक एयरपोर्ट का निर्माण भी करेंगे. 

17:46 (IST)

अयोध्या हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. आज से इस जनपद फैजाबाद का नाम भी अयोध्या होगा- योगी आदित्यनाथ

17:42 (IST)

न जाति का भेद है न ही मजहब का और न ही भाषा का भेद, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जान रहा है कि अयोध्या क्या चाह रहा है: योगी आदित्यनाथ

17:36 (IST)

योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम अयोध्या करने का ऐलान किया, कहा-अयोध्या के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है

17:10 (IST)

दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक ने कहा, सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देती हूं

16:15 (IST)

अयोध्या के रानी हो पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक रानी हो स्मारक का उद्घाटन किया.

16:00 (IST)

दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दिवाली उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पहुंचे.