.

'मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं', पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली AIIMS में उन्होंने आखिरी सांस ली।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Aug 2018, 08:08:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

'मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं...।' ये जादुई शब्द, हमारे जहन में ताउम्र बसे रहेंगे, क्योंकि इन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने कहा है। उन्होंने 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके जादुई शब्द लोग कभी भुल नहीं पाएंगे। इन्हीं प्रभावशाली विचारों के जरिए वह हमें हमेशा याद आते रहेंगे। आइये पढ़ते हैं, उनके कुछ प्रेरणादायक विचार (Atal Bihari Vajpayee Quotes)...

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया,
इरादे लेकर आया हूं...।'

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की,
मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है'

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'आप मित्र बदल सकते हैं, पर पड़ोसी नहीं'

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'इतिहास में हुई भूल के लिए आज किसी से भी बदला लेने का समय नहीं है,
लेकिन उस भूल को ठीक करने का सवाल है।'

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।'

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार (फाइल फोटो)

'देश एक मंदिर है,
हम पुजारी हैं,
राष्ट्रदेव की पूजा में हमें,
खुद को समर्पित कर देना चाहिए।'