.

रैली में भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने किया चंडी पाठ

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Mar 2021, 11:00:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

Assembly Elections Live Update: विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. साथ ही कुछ जगह अभी भी सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है. चुनावी राज्यों में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियों में बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं. ममता बनर्जी आज नंदीग्राम के दौरे पर हैं. वहीं तमिलनाडु में कमल हासन 154 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. 

 

16:15 (IST)

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा कि आंदोलन के दौरान मुझ पर काफी अत्याचार हुए. मुझे नंदीग्राम आने से रोका गया, लेकिन अत्याचार के बावजूद मैं रास्ते से नहीं हटी. मैं नंदीग्राम के आंदोलन को पूरे बंगाल में ले गई. आपने मुझे स्वीकारा, इसलिए मैं नंदीग्राम आई.

16:14 (IST)

नंदीग्राम में अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं। ममता बनर्जी बोलीं कि मैं गांव की बेटी हूं. नंदीग्राम सीट खाली हुई, इसलिए यहां से लड़ रही हूं. मैं सिंगूर और नंदीग्राम को साथ लाई हूं.

16:02 (IST)

नंदीग्राम में ममता ने भरी हुंकार, कहा- मैं हर नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं

 

10:44 (IST)

154 सीटों पर लड़ेगी कमल हासन की पार्टी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की राजनीति में अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी की एंट्री हो गई. उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने राज्य की 234 सीटों वाली विधानसभा में 154 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बाकी सीटों पर उसके गठबंधन के दो सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. दो अन्य पार्टियाँ- अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची और इंदिया जनानायगा काची हैं जो 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

10:42 (IST)

पश्चिम बंगाल की ये है स्थिति

पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211, लेफ्ट को 33, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को मात्र 3 सीटें मिली थीं. वोट शेयर में भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. टीएमसी ने जहां 43.3 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया वहीं बीजेपी को 40.3 प्रतिशत वोट मिले. बीजेपी को कुल 2 करोड़ 30 लाख 28 हजार 343 वोट मिले जबकि टीएमसी को 2 करोड़ 47 लाख 56 हजार 985 मत मिले हैं.