.

4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज यानि मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2021, 07:50:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज यानि मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. आज 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 475 सीटों पर मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण को वोटिंग में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं असम के अंतिम चरण के मतदान में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. तमिलनाडु की सभी 234 और केरल की सभी 140 सीटों पर एक ही चरण में मतदान जारी है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी आज एक ही चरण में सभी 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
19:46 (IST)

इलेक्शन कमीशन के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम और पश्चिम बंगाल में चरण तीन विधानसभाओं के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. 475 विधानसभा क्षेत्रों में 1.5 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
19:05 (IST)

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
18:40 (IST)

टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को '198 में एसीपी-तारकेश्वर, हुगली में सीआरपीएफ जवान द्वारा नाबालिग लड़की पर हुए भीषण यौन हमले के बारे में लिखा है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
18:37 (IST)

बंगाल में अबतक 77.68 प्रतिशत वोटिंग, पुडुचेरी में 77.79 प्रतिशत, असम में 78.94 प्रतिशत, तमिलनाडु में 63.47 प्रतिशत केरल में 69.99 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:31 (IST)

हुगली में टीएमसी उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग डीही बागान के 225 नंबर बूथ के पास तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सुजाता मंडल खां की गाड़ी पर पथराव किया गया है. इस पथराव में उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हैं. इस दौरान तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सुरक्षाकर्मियों से घिरे सुजाता की गाड़ी पर वहां मौजूद महिलाएं पथराव कर रही हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:28 (IST)

तीन तलाक के नाम पर बहन बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. लेकिन इससे निजात दिलाने का काम बीजेपी ने किया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:27 (IST)

सोनार बांग्ला आचरण से बनेगा, साफ नीयत से बनेगा- मोदी

मुझे पता है, मेरे बांग्ला उच्चारण में भी बहुत सारे दोष होते हैं. बावजूद इसके मैं बांग्ला शब्द, बांग्ला वाक्य बोलता हूं क्योंकि मैं बांग्ला का बहुत सम्मान करता हूं. दीदी, इसको प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन वो मेरे इस प्रयास पर भी भड़की हुई हैं. सोनार बांग्ला आचरण से बनेगा, साफ नीयत से बनेगा, सही नीति से बनेगा- सीएम योगी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:26 (IST)

तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:21 (IST)

बंगाल की कौन सी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं- पीएम

दीदी, ओ दीदी. कितना विश्वास किया था बंगाल के लोगों ने आप पर, आपने बंगाल के लोगों का विश्वास तोड़ दिया. आपने बंगाल के भावुक लोगों का दिल तोड़ दिया. हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही हैं. बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर दुखी है. देश और दुनिया में इसकी चर्चा है कि बंगाल की ये कौन सी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:19 (IST)

ममता दीदी को बंगाल के भाई-बहन नहीं दिखाई देते- मोदी

ममता दीदी को बंगाल के भाई-बहन नहीं दिखाई देते हैं, उन्हें तो बस वोट दिखाई देता है. वो आप पर पैसा लेकर रैली में आने का इल्जाम लगाती हैं. क्या आप पैसे लेकर रैली में आए हैं क्या? क्या दीदी ने आपका अपमान किया की नहीं किया? आपको बदनाम किया की नहीं किया?- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:16 (IST)

मोदी बोले- हार की हताशा में ममता दीदी गालियों की बौछार कर रहीं

बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं. स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को आज पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं. हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है. दबाव ये है कि वो गरीब-मध्यम वर्ग को लूटने वालों, खून बहाने वालों, हमारी आस्था, हमारी श्रद्धा को गाली देने वालों का साथ छोड़ दें- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:11 (IST)

स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले तक दीदी चुनाव आयोग पर, केंद्रीय वाहिनी पर पोलिंग एजेंट्स को रोकने का आरोप लगा रही थीं, अब वो खुलेआम मान रही हैं कि उनके पोलिंग एजेंट्स ही बगावत करने लगे हैं- पीएम मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:11 (IST)

पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम मोदी की रैली

पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया उसका जवाब इस बार बराबर बंगाल की जनता दे रही है. दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:10 (IST)

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अब तक बंगाल में 53.89 फीसदी, असम में 53.23 फीसदी, केरल में 47.46 फीसदी, पुडुचेरी में 53.35 फीसदी और तमिलनाडु में 40.94 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:41 (IST)

TMC नेता के घर EVM मिलने पर बोले अधीर रंजन चौधरी

TMC नेता के घर EVM मिलने पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं, इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी. यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है, जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:38 (IST)

यह खबर भी पढ़ें...

Tamil Nadu Election : शशिकला नहीं डाल पाईं वोट, मतदाता सूची से नाम गायब

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:19 (IST)

हिंसा के बीच बंगाल में अब तक 54% मतदान, तमिलनाडु वोटिंग में पिछड़ा

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अब तक बंगाल में 53.89 फीसदी, असम में 53.23 फीसदी, केरल में 47.46 फीसदी, पुडुचेरी में 53.35 फीसदी और तमिलनाडु में 40.94 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:11 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार फिर पौधे छाप-टीएमसी साफ.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:07 (IST)

ममता बनर्जी आज कल लोगों को धमकी दे रही हैं- मोदी

ममता बनर्जी आज कल लोगों को धमकी दे रही हैं. वो कह रही हैं कि अगर वह नहीं जीतकर आईं तो सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:05 (IST)

2 मई के बाद बीजेपी की सरकार बनेगी- मोदी

2 मई के बाद बीजेपी की सरकार बनेगी. पहली कैबिनेट के बाद ही किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. हर किसान के खाते में 18 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में जमा हो जाएंगे - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:02 (IST)

बंगाल में बीजेपी सरकार बनते ही हर घर पानी पहुंचाने के लिए डबल ताकत से काम किया जाएगा. किसानों को डबल इंजन की सरकार से काफी लाभ होने वाला है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:00 (IST)

बंगाल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, लेकिन ममता दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर रोक लगा देती हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:59 (IST)

ममता बनर्जी एक नया टैक्स लेकर आई हैं. यहां भाइपो टैक्स लोगों से वसूला जा रहा है. बंगाल के कोने कोने से आज आवाज आ रही है 'चलो पल्लटाई' - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:58 (IST)

हाल ही में जो टेप आया है, उससे कई बातचीत ऐसी उजागर हुई हैं, जो ममता बनर्जी के 10 साल का लेखाजोखा दे रही हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:57 (IST)

टीएमसी के कार्यकर्ता, नेता और मंत्री खेला करते रहे, ममता बनर्जी देखती रहीं. बंगाल में घुसपैठ होती रही, ममता बनर्जी देखती रहीं - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:55 (IST)

ममता बनर्जी फुटबॉल खेलते हैं. आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं. आपने अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है. शिक्षकों की भर्ती हो या लोगों के काम, टीएमसी सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण किया. युवाओं, किसानों और गरीबों का ममता ने अपने हाल पर छोड़ दिया. यहां टोलाबाज बंगाल को लूटते रहे और ममता बनर्जी देखती रहीं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:54 (IST)

ममता बनर्जी को तिलक लगाने वालों और भगवा वस्त्र पहनने वालों से दिक्कत है. यह दिखाता है कि आपकी जमीन खिसक चुकी है. आपकी हार तय है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:53 (IST)

बीजेपी की रैलियों की भारी संख्या में लोग आते हैं और ममता बनर्जी आरोप लगाती हैं कि जनता को पैसे देकर बुलाया जा रहा है. ममता बनर्जी ऐसे झूठे आरोप लगा रही हैं. जनता उनको इसकी सजा देगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:52 (IST)

ममता बनर्जी एक राज्य की सीएम हैं. दो चरणों का चुनाव हो चुका है. अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण हुआ और अच्छी वोटिंग हुई. अगर इतनी वोटिंग होती है और शांति रहती है तो मुझे गुजरात में गर्व होता था. मगर आपको इस पर गर्व नहीं है. इससे साफ होता है कि आप चुनाव हार रही हो- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:50 (IST)

जिस चुनाव आयोग ने पिछले 2 चुनावों में आपको जिताया, आज आप ही खुद सवाल खड़े कर रही हैं तो समझा जा सकता है कि आप हार रही हैं. आज आपको ईवीएम से भी समस्या होने लग गई है. आप ईवीएम और चुनाव आयोग को गाली देती हो तो समझा जा सकता है कि अब आपका खेला शेष है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:49 (IST)

ममता बनर्जी चुनाव आयोग को गालियां देती रहती हैं. ये बात आप कह रही हैं, अगर हमने कहा होता कि सभी हिंदू एक हो जाओ तो हमें भी चुनाव आयोग नोटिस भेज देता. मीडिया ने भी हमारे बाल नोंच लिए होते. हमें पता नहीं है कि आपको नोटिस भेजा गया है या नहीं. लेकिन आपके बयान से साफ हो गया है कि आप हार रही हैं और मुस्लिमों से खुद को बचाने की गुहार लगा रही हो- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:47 (IST)

ममर्जी ने हाल ही में कहा कि सभी मुस्लिम एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो. इसका मतलब यह है कि अब मुस्लिम वोट बैंक भी आपके हाथ से निकल गया है. मुस्लिम भी आपसे दूर हो गए हैं. आप पब्लिकी यह कह रही हैं तो इसी से पता चलता है कि आप चुनाव हार गई हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:46 (IST)

टीएमसी कह रही है कि ममता बनर्जी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो समझा जा सकता है वह चुनाव हार रही हैं. उन्हें बंगाल छोड़कर जाना पड़ रहा है. टीएमसी के बयानों से पता लग रहा है कि ममता बनर्जी हार रही हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:45 (IST)

ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं - मोदी

ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं. वो मैदान छोड़ चुकी हैं. उन्हें रोज कहना पड़ रहा है कि वह नंदीग्राम जीत रही हैं. लेकिन जिस दिन आपने चुनाव के दिन पोलिंग बूथ में जो खेला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. इसके लिए भगवान को पूछने की जरूरत नहीं है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:43 (IST)

चुनाव में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, यह पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. जनता ही भगवान का रूप होती है, उसका चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख किया है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:42 (IST)

जनता का ये प्यार है, उसे बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ब्याज समेत विकास करके लौटाउंगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:41 (IST)

हम तो मामूली इंसान- मोदी

ममता बनर्जी पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम तो मामूली इंसान है, ईश्वर के आशीर्वाद से देश की सेवा में लगे हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:40 (IST)

ममता बनर्जी एक सवाल पूछ रही है कि क्या बीजेपी भगवान है, जो पहले दो चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:39 (IST)

ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का हमला

पिछले दो चरणों के चुनाव में ममता बनर्जी का जाना तय हो गया है. पिछले दो चरणों में बड़ी संख्या में मतदाता बाहर निकलने हैं. बंगाल में बीजेपी की लहर चल रही है, जिसने ममता बनर्जी के गुंड़ों और भय को किनारे लगा दिया है- पीएम मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:38 (IST)

दो मई को नतीजे आएंगे तो बीजेपी की सरकार बनेगी. तब विकास और प्रगति का अभियान तेज किया जाएगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:36 (IST)

तीसरे चरण में जारी मतदान के बीच पीएम मोदी बंगाल पहुंचे

तीसरे चरण में जारी मतदान के बीच पीएम मोदी बंगाल पहुंचे हैं. कूचबिहार में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:24 (IST)

तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर ने वोट डाला

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:34 (IST)

पुडुचेरी में 35 फीसदी से ज्यादा मतदान

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अब तक बंगाल में 34.71 फीसदी, असम में 33.18 फीसदी, केरल में 31.30 फीसदी, पुडुचेरी में 35.63 फीसदी और तमिलनाडु में 21.55 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:32 (IST)

हेमंत बिस्वा सरमा ने किया वोट

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:49 (IST)

केरल और पुडुचेरी में अब तक 15 फीसदी से ज्यादा मतदान, बंगाल में कई जगह हिंसा

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अब तक बंगाल में 14.62 फीसदी, असम में 12.83 फीसदी, केरल में 15.09 फीसदी, पुडुचेरी में 15.63 फीसदी और तमिलनाडु में 6.05 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:39 (IST)

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने डाला वोट

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि  ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है. पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है. मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:37 (IST)

दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और आईएसएफ कर्मियों के बीच हिंसक झड़प

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग पूर्व विधानसभा के 47 और 48 नंबर बूथ पर एजेंट बैठाने को लेकर टीएमसी और आईएसएफ कर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में 2 लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:23 (IST)

बंगाल में अब तक 9.39% मतदान, तमिलनाडु में एक फीसदी भी कम

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अब तक बंगाल में 9.39 फीसदी, असम में 8.06 फीसदी, केरल में 8.45 फीसदी, पुडुचेरी में 3.82 फीसदी और तमिलनाडु में 0.86 फीसदी मतदान हुआ है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:47 (IST)

बंगाल के उलुबेरिया में TMC नेता के घर में मिलीं EVM और VVPAT

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिली है. इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि इन मशीनों को मतदान में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:43 (IST)

बंगाल के दक्षिण 24 परगना में गोलीबारी और बमबाजी

बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कर्मियों पर बमबाजी और गोलीबारी की गई है. इसका आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है. पुलिस ने वहां से बम और गोली का खोखा भी बरामद किया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:25 (IST)

एन. रंगास्वामी ने किया मतदान

एआईएनआरसी एन. रंगास्वामी ने थिलासपेट के गवर्नमेंट बॉयज मिडिल स्कूल में अपना वोट डाला.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:24 (IST)

एम.के. स्टालिन ने मतदान किया

डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में मतदान किया. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:06 (IST)

कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया

मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया. तमिलनाडु में एक ही चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:05 (IST)

अभिनेता रजनी​कांत ने किया मतदान

अभिनेता रजनी​कांत ने चेन्नई में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:04 (IST)

पी. चिदंबरम ने डाला वोट

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु के कंदनूर में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:02 (IST)

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाईस्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:01 (IST)

नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
07:22 (IST)

मेट्रो मैन ईश्रीधरन ने डाला वोट

केरल में मेट्रो मैन और बीजेपी प्रत्याशी ई श्रीधरन ने वोट डाला

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
07:21 (IST)

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण को वोटिंग में आज 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं असम के अंतिम चरण के मतदान में 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं तमिलनाडु की सभी 234 और केरल की सभी 140 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान होगा. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी आज ही एक ही चरण में सभी 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
07:21 (IST)

चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज यानि मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. आज 475 सीटों पर मतदान किया जाएगा.