.

उरी हमले पर बोले विराट कोहली- एक भारतीय हूं, इसलिए घटना से आहत हूं

विराट कोहली उरी हमले पर पहले भी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। कोहली ने ट्विटर पर फोटो शेयर की थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Sep 2016, 06:14:37 PM (IST)

कानपुर:

कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में 197 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने उरी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

जीत के बाद विराट कोहली मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, "एक भारतीय होने के नाते इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रूप से होती हैं तो बुरा लगता है। ये बेहद बुरा है। मैं शहीदों के घरवालों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं।"

Its sadenning, I can only pay my condolences to the families of our jawans who suffered in the incident: Virat Kohli on #UriAttack pic.twitter.com/1dYbcIwaLc

— ANI (@ANI_news) September 26, 2016

विराट कोहली उरी हमले पर पहले भी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। कोहली ने ट्विटर पर फोटो शेयर की थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "ये फोटो भावनाएं जगाती हैं, जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। सभी जवानों के लिए, जय हिंद।"

This picture fills me with emotions I can't explain. To all the brave hearts, Jai Hind #UriAttack #Kashmir pic.twitter.com/l0bFhy95tR

— Virat Kohli (@imVkohli) September 19, 2016

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 18 जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस हमले की निंदा की गई थी।