.

दूसरी जाति में शादी करने पर SC/ST दुल्हन को मिलेंगे 75 हजार रुपये, आंध्र प्रदेश सरकार ने लॉन्च की स्कीम

सरकार ने 'चंद्रन्ना पेल्ली कानुका' वेलफेयर स्कीम की वेबसाइट लॉन्च की है। इस स्कीम को सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2018, 08:49:42 PM (IST)

आंध्र प्रदेश:

सरकार ने 'चंद्रन्ना पेल्ली कानुका' वेलफेयर स्कीम की वेबसाइट लॉन्च की है। इस स्कीम को सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। इसे 20 अप्रैल से लागू किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्कीम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत अगर एससी/एसटी दुल्हन दूसरी जाति के दूल्हे से शादी करती है तो उसे 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: SC में आधार पर UIDAI की दलील, कोई भी कानून खामी रहित नहीं

सीएम ने आगे बताया, 'अगर पिछड़ा वर्ग की दुल्हन गैरजातीय शादी करती है तो उसे 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। दुल्हा-दुल्हन या दोनों में से एक शारीरिक रूप से विकलांग हैं तो उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।'

If an SC bride marries an SC boy, she would get Rs 40,000 as gift and Rs 30,000 if a Backward Class girl marries a Backward Class boy. The state government is planning to spend up to Rs 100 crore for providing financial incentive under this scheme: Andhra CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/mbkr7Agm9t

— ANI (@ANI) April 18, 2018

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'अगर अनुसूचित जाति की लड़की अपनी ही जाति के लड़के से शादी करती है तो उसे गिफ्ट के तौर पर 40 हजार रुपये और पिछड़ा वर्ग की लड़की अपनी जाति के लड़के से शादी करेगी तो उसे 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।'

राज्य सरकार इस योजना के तहत वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें: सलमान ने कहा हिंदी में है 'भारत' तो 'देसी गर्ल' ने दिया ये जवाब