.

राष्ट्रपति के उद्बोधन पर बोले आनंद शर्मा, पीएम मोदी के भाषणों की पुनरावृत्ति है

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 5 साल में जो वायदे पूरे नहीं हुए उसके बारे में कुछ नहीं बताया. युवा बेरोजगार हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2019, 05:09:07 PM (IST)

highlights

  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया पलटवार
  • राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के भाषणों को रिपीट किया 
  • संसद भवन में बोले राष्ट्रपति

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद भवन में सांसदों को संबोधित किया. इस पर विपक्ष ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति कोविंद के उद्बोधन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह भाषण पीएम मोदी के बयानों का पुनरावृत्ति है. पिछले 5 साल में जो वायदे पूरे नहीं हुए इसके बारे में कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें - तालिबान से शांति वार्ता को लेकर भारत ने अमेरिका को दी चेतावनी, जानिए क्या है वजह

हमारे युवा बेरोजगार हैं उसके बारे में कुछ नहीं बताया. उसे कब नौकरी मिलेगी. पिछले 5 साल में नहीं मिली. किसान परेशान हैं, आत्महत्याएं कर रहे हैं. इसको लेकर कुछ नया सुनने को नहीं मिला. राष्ट्रपति से उम्मीद थी कि वे बेरोजगारी पर कुछ बोलते, लेकिन उन्होंने नया कुछ नहीं कहा. ये वही बातें हैं जो पीएम मोदी अपने भाषणों में बोला करते हैं. राष्ट्रपति का भाषण पूरा पीएम मोदी के भाषणों का पुनरावृत्ति है.