.

Amphan Cyclone: अम्फान ने चार लोगों की ली जान, कई जगह दीवारें और पेड़ गिरे; बत्ती भी गुल

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
20 May 2020, 09:59:47 AM (IST)

नई दिल्ली:

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.

 

22:14 (IST)

बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं. अबतक तूफान से 4 लोगों की जानें जा चुकी हैं. कई इलाकों में बिजली भी गुल है.

19:13 (IST)

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में अम्फान के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आने से अबतक दो लोगों की मौत हो गई है.

16:16 (IST)

पश्चिम बंगाल से 5 लाख, ओडिशा से 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

16:14 (IST)

चक्रवात के बाद भी 24 टीमें 15 मिनट के समय पर वायुसेना की मदद से ओर बुलाई जा सकती हैं.

16:13 (IST)

सभी के पास सेटेलाइट फोन है, कोरोना के संदर्भ में काम चल रहा है. सभी 41 टीमें लगी हई हैं. पश्चिम बंगाल में कुल 19 टीमें डिप्लाइड की गई हैं, 2 रिजर्व पर है.

16:12 (IST)

दक्षिण 24 परगना में एनडीआरएफ कमांडर मौजूद है. सभी 20 टीमें मैदान पर है.

12:30 (IST)

आईएमडी के अनुसार, तूफान के कारण समुद्र की लहरें तट से टकराते वक्त 4-6 मीटर ऊपर उठ सकती हैं और भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं.

11:56 (IST)

तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा में 1704 कैम्प बनाए गए हैं. साथ ही 1,19,075 लोगों को तटिए इलाके से दूर ले जाया गया है.

11:26 (IST)

दोपहर 12 बजे करीब ओडिशा के तट पर पहुंचेगा अम्फान

10:01 (IST)

पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं, Cyclone Amphan से आज लैंडफॉल की आशंका है

08:54 (IST)
08:47 (IST)

तेजी से बढ़ रहे अम्फान चक्रवात को देखते हुए ओडिशा के 13 संवेदनशील जिलों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया

08:22 (IST)

मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 6:30 बजे बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है