.

अमित शाह हो सकते हैं देश के अगले वित्‍त मंत्री, थावरचंद्र गहलोत या जेपी नड्डा का बीजेपी अध्‍यक्ष बनना संभव

अमित शाह हो सकते हैं देश के अगले वित्‍त मंत्री, थावरचंद्र गहलोत या जेपी नड्डा का बीजेपी अध्‍यक्ष बनना संभव

News Nation Bureau
| Edited By :
29 May 2019, 02:18:58 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

निवर्तमान वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के फिर से मंत्री बनने से मना करने के बाद अमित शाह को यह बड़ी जिम्‍मेदारी देने की अटकलें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह अगले वित्‍त मंत्री हो सकते हैं. दूसरी ओर, पार्टी अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी थावरचंद गहलोत या जेपी नड्डा में किसी एक को दी जा सकती है.

बता दें कि अरुण जेटली ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खुद को मंत्री पद न दिए जाने का आग्रह किया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल न किया जाए. क्योंकि अपना इलाज करवाने के लिए उन्हें अभी और समय चाहिए. अरुण जेटली ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होते लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है.

अरुण जेटली मोदी सरकार में वित्त मंत्री का काम संभाल चुके हैं. अरुण जेटली के कार्यकाल में ही नोटबंदी लागू की गई थी. साथ ही वित्त मंत्री रहते हुए अरुण जेटली ने देश को जीएसटी दिया था. हालांकि अपने स्वास्थ्य कारणों से मोदी सरकार के अंतिम बजट को उन्होंने संबोधित नहीं किया था. रेल मंत्री पीयूष गोयल को अरुण जेटली का मंत्रालय दिया गया था.