.

जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था उरी कैंप का हमलावरः DGMO

डीजीएमओ ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2016, 05:19:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में आतंकी बेस कैंप पर हमले को लेकर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने बयान दिया है। डीजीएमओ ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इनके पास से पाकिस्तान निर्मित सामान बरामद किए गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एके-47 और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

We recovered 4 AK 47 rifles, 4 Under Barrel Grenade Launchers and other war like stores from the 4 slain terrorists: DGMO #UriAttack

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

गौरतलब है कि आज सुबह कुछ आतंकियों ने सेना के उरी कैंप पर हमला कर दिया था। आतंकियों के इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए है जबकि 10 से अधिक जवान घायल हो गए।

Terrorists opened fire with incendiary ammunition, this led to tents and temporary shelters located inside the army camp catching fire: DGMO

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

I assure u that Indian army is prepared for any evil design by the adversary, & will give a befitting response: DGMO Lt Gen Ranbir Singh

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने सभी चार आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। इस बीच मौके पर हालात का जायजा लेने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग पहुंच गए हैं।