.

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अक्षय कुमार, ऋतेश देशमुख, हुमा कुरैशी ने की कड़ी निंदा

अक्षय कुमार, ऋतेश देशमुख,हुमा कुरैशी और गुल पनाग ने अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jul 2017, 12:15:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की एक बस पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इस हमले की बॉलीवुड जगत में निंदा की गयी है।  अक्षय कुमार, ऋतेश देशमुख,हुमा कुरैशी और गुल पनाग ने अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं पर हमला दु:खद। हमले में प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना।'

ऋतेश देशमुख ने हमले की निंदा करते हुए लिखा, 'आतंकियों द्वारा तीर्थयात्रियों पर हमला शर्मनाक और दु:खद। हमले में प्रभावित हुए लोग और उनके परिवार वालों के साथ मेरी सांत्वनाएं।'

People on pilgrimage attached by terrorists. Shameful & deplorable act. My heart goes out to the families of the victims.Deepest Condolences

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 10, 2017

एक अन्य ट्वीट में ऋतेश ने लिखा, 'आप निर्दोषों को मारकर किस तरह का मुकाबला कर रहें है?'

Wage a direct war & see who wins... how does killing innocent help whatever cause you are fighting for. #AmarnathTerrorAttack

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 10, 2017


हुमा कुरैशी ने भी हमले की निंदा करते हुए लिखा, 'सालों से कश्मीरी मुसलमान हिन्दू भाइयों की मदद करते हुए आये है। हम नफरत को जीतने नहीं देंगे।'

For years Kashmiri Muslims have helped Hindu brothers undertake #AmarnathYatra.Shame on terrorists. We will not let hate win#UnitedWeStand

— Huma Qureshi (@humasqureshi) July 10, 2017

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा, 'अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों पर हुआ हमले के बारे में सुनकर बेहद दुःख हुआ।'

Really sad to hear about the terror attack on pilgrims of #AmarnathYatra .

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 10, 2017

अमरनाथ यात्रियों पर कब और कैसे हुआ हमला, कहां हुई चूक, 10 प्वाइंट में जानिए

गुल पनाग ने ट्वीट कर लिखा, 'तीर्थयात्रियों पर हमला? यह क्या हुआ है? सभी के द्वारा स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।'

Dastardly act. Attacking pilgrims? Is this what it's come to? Must be condemned unequivocally - by all.#AmarnathYatra

— Gul Panag (@GulPanag) July 10, 2017

It is high time we Stop being diplomatic & defensive. Killing of innocent people should be dealt with total force. #AmarnathYatra

— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 10, 2017

अमरनाथ यात्रियों पर पहले भी हुए हैं हमले जानें कब

बता दें कि बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को लेकर बस वापस बालटाल की ओर लौट रही थी।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि आतंकवादी हमले की चपेट में आई बस आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा का हिस्सा नहीं थी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा पंजीकृत नहीं थी।

आतंक के साये हजारों लोग करते हैं अमरनाथ यात्रा, जानें इसका महत्व