.

अखिलेश का तंज, कहा- बीजेपी समस्या सुलझाने लिये करती है मंत्र जाप, नहीं उठाती ठोस कदम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कदम उठाने के बजाय मंत्रों का जाप करती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jul 2017, 12:13:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कदम उठाने के बजाय मंत्रों का जाप करती है। 

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जीएसटी को बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिये फायदेमंद बताया।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सचाई सामने आ रही है। इन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी के जीवन को कठिन बना दिया है। जीएसटी से सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को ही फायदा होगा। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कदम उठाने की बजाय मंत्रों का जाप करेगी।'

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिये झूठ का सहारा लेती है और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जानी चाहिये।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में योगी सरकार फेल हो गई है। उन्होने मांग की कि सरकार ये बताए कि उसने कितने आपराधियों और भू-माफियाओं को जेल भेजा।

उन्होंने कहा, 'पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है और राज्य में आपराधियों का राज है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है।'

और पढ़ें: नोटबंदी: राहुल का तंज, कहा- सरकार को है एक मैथ्स ट्यूटर की जरूरत

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार 6 फीसदी के विकास दर की बात कर रही है। लेकिन वो अगर मुस्लिम समुदाय की तरफ से किये जा रहे योगदान को घटा दे तो ये दर सिर्फ 2 फीसदी ही रह जाएगी।'

और पढ़ें: राजपूत समाज के उपद्रव के बीच गैंगेस्टर आनंदपाल का हुआ अंतिम संस्कार