.

पीएम मोदी के 'उड़ान' योजना के तहत जगदलपुर और इलाहाबाद से हवाई सेवा शुरू

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत आज छत्तसीगढ़ हवाई सेवा के जरिए सीधे आंध्र प्रदेश से जुड़ गया है

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jun 2018, 12:00:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत आज छत्तसीगढ़ हवाई सेवा के जरिए सीधे आंध्र प्रदेश से जुड़ गया है। जबकि दूसरी तरफ यूपी की संगम नगरी इलाहाबाद भी इसी योजना के तहत लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच भी हवाई सेवा की शुरुआत हुई।

एयर ओडिशा ने गुरुवार को क्षेत्रीय कनेक्टविटी योजना 'उड़ान' के अंतर्गत जगदलपुर-रायपुर-विशाखापत्तनम रूट के लिए अपनी विमान सेवा शुरू की। विमानन कंपनी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई से लाइव वीडियो के जरिए एयर ओडिशा के जगदलपुर-रायपुर-विशाखापत्तनम विमान रूट का उद्घाटन किया।

विमानन कंपनी के मुताबिक रायपुर-जगदलपुर के बीच 288 किलोमीटर की यात्रा प्रति यात्री केवल 1,670 रुपये में केवल 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी। सड़क मार्ग से इस यात्रा को पूरा करने में 6-7 घंटे का समय लगता है।

और पढ़ें: भारत ने मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति-चीफ जस्टिस को सज़ा देने पर जताई निराशा

वहीं दूसरी तरफ विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार से इलाहबाद से क्षेत्रीय कनेक्टविटी योजना 'उड़ान' की शुरुआत की।

विमानन कंपनी के अनुसार, यहां से विमान सेवा का संचालन इलाहबाद से लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच होगा।

कंपनी ने कहा कि इलाहबाद से लखनऊ के लिए शुरुआती किराया 967 रुपये, वहीं लखनऊ से इलाहबाद के लिए शुरुआती किराया 757 रुपये रखा गया है। इलाहबाद से पटना के लिए शुरुआती किराया 1,216 रुपये है।

और पढ़ें: यूपी में आंधी-तूफान ने ली 10 की जान, केरल में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत, दिल्ली में सांस लेना दूभर