.

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया संभालेंगे 1 मई को एयरफोर्स वाइस चीफ का पद

एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सौदेबाजी करने वाली टीम का हिस्सा थे. भदौरिया मौजूदा समय में बेंग्लुरू में ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Apr 2019, 04:14:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया 1 मई, 2019 को इंडियन एयरफोर्स (IAF) के वाइस चीफ का पदभार संभालेंगे. 15 जून 1980 को आईएएफ की फाइटर स्ट्रीम में कमीशंड भदौरिया मौजूदा समय में बेंग्लुरू में ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख हैं. उन्हें 4,250 घंटे उड़ान का अनुभव है. उन्हें सॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा चुका है.

एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सौदेबाजी करने वाली टीम का हिस्सा थे. भदौरिया को 26 अलग-अलग तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है. अपने सेवाकाल में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. वह देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: चुपे-चाप कमल छाप, बूथ बूथ से TMC साफ, पश्चिम बंगाल में बोले PM नरेंद्र मोदी