.

एयर इंडिया के विमान ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, एक तरफ का इंजन क्षतिग्रस्त

दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान ने ट्रक को टक्कर मार दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2017, 05:22:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान ने ट्रक को टक्कर मार दी है।

ट्रक ग्राउंड कूलिंग यूनिट था, जबकि विमान टैक्सिंग करने जा रहा था।

दुर्घटना के वक्त एयर इंडिया के विमान एयरबस-319 में 114 यात्री सवार थे। इस घटना में किसी को चोट लगने की खबर नहीं है।

शुक्रवार को शाम 09:45 पर वडोदरा से आए एयरइंडिया का विमान लैंड किया। आईजीआई पर विमान का एक तरफ का इंजन एयरोब्रिज पर खड़े ट्रक से टकरा गया।

ग्राउंड कूलिंग यूनिट विमान के अंदर तापमान को नियंत्रित करता है। घटना के वक्त ट्रक खड़ा था।

और पढ़ें: CBSE ने रायन स्कूल को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

इस घटना की जांच के लिये एयर इंडिया ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। यो समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

और पढ़ें: डबल मर्डर मामला: राम रहीम का ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार