.

AIMIM के वारिश पठान ने लगाए थे 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारे, मांगी माफी

लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि जो भारत माता की जय नही कहते वो गणपति बप्पा के नारे क्यों लगा रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2018, 02:23:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान ने मुबंई के बायकुला निर्वाचन क्षेत्र में गणेश पंडाल में जाकर गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाना भारी पड़ गया है. वीडियो सामने आने के बाद विधायक वारिस पठान ने माफी मांग ली है. बता दें कि इससे पहले वारिस पठान ने कहा था कि गणपति आप सब की तकलीफ दूर करें, जो काम में रूकावटें आ रही हैं, उसे दूर करें. उन्होंने कहा था कि गणपति बप्पा सभी को खुशी, समृद्धि और जीवन में सफलता दें. वारिस पठान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि जो भारत माता की जय नही कहते वो गणपति बप्पा के नारे क्यों लगा रहे हैं. ट्रोल होने के बाद वारिस पठान ने वीडियो संदेश के जरिए माफी मांगी और कहा कि अल्लाह इस बड़ी गलती के लिए मुझे माफ करें.

इसे भी पढ़ेंः 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही हैं नवरात्र, जानें हर दिन का महत्‍व

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर वंदे मातरम बोलने को लेकर बीजेपी विधायक राज पुरोहित और एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान आपस में भिड़ गए थे और दोनों के बीच वंदे मातरम के मुद्दे को लेकर तीखी नोंक झोंक भी हुई थी.