.

नोटबंदी के ईडी ने देश भर में 40 जगहों पर की छापेमारी, कोलकाता से 10 लाख रु कैश बरामद

कोलकाता में ईडी ने एक जगह डॉक्टर से कैश 10 लाख रु के नए नोट और दूसरी जगह से 4 लाख रु के विदेशी मुद्रा को भी बरामद किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Nov 2016, 05:57:47 PM (IST)

highlights

  • नोटबंदी के बाद ईडी ने देश में 40 जगहों पर की छापेमारी
  • कोलकाता में 10 लाख रु के नए नोट बरामद

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद कालेधन को गैरकानूनी तरीके से सफेद करने की कई शिकायतों के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 40 जगहों पर छापेमारी की है।

ऐसी शिकायतें ईडी को मिल रही थी कि हवाला कारोबारी 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के रूप में कालेधन को सफेद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक देश के कई शहरों में करीब 100 अधिकारियों की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है। देश के पूर्वी हिस्से में 16 जगहों पर छापे पड़े हैं जिसमें 6 जगह कोलकाता में, 2 जगह भुवनेश्वर में और एक जगह गुवाहाटी में मुख्य है।

कोलकाता में ईडी ने एक जगह डॉक्टर से 10 लाख रु के नए नोट और दूसरी जगह से 4 लाख रु के विदेशी मुद्रा को भी बरामद किया है।

ईडी के मुताबिक कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से पुराने नोटों को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं वहीं कुछ लोग हवाला के जरिए भी काले धन को सफेद बनाने की जुगत में हैं।