.

अशरफ गनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुए समझौते

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया। अशरफ गनी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Sep 2016, 05:25:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया। अशरफ गनी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

साथ ही भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए आतंकवादियों के लिए सभी तरह का समर्थन, प्रायोजन और सुरक्षित पनाहगाह को खत्म करने का आह्वान किया।

PM & Prez.Ghani expressed concern at contd use of terrorism &violence in region for achieving political objectives pic.twitter.com/y7vVDFp20T

— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 14, 2016

एक बिलियन डॉलर देगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत करीब एक बिलियन डॉलर की राशि अफगानिस्तान को देगा। ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा, बुनियादी संरचनाओं और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने पर खर्च किया जा सके।

Furthering a multi-faceted p'ship.
PM & Pres. @ashrafghani issue joint statement. https://t.co/709XVe0kNm pic.twitter.com/VYgPD87b76

— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 14, 2016

अहम प्रत्यर्पण संधि पर भी हस्ताक्षर
भारत और अफगानिस्तान ने प्रत्यर्पण समझौता भी किया है। अब एक-दूसरे के देशों में छिपे वांछित अपराधियों या आतंकियों का प्रत्यर्पण आसानी से किया जा सकेगा।