.

बदख्शां इलाके पर अफगान बलों ने फिर से कब्जा किया

बदख्शां इलाके पर अफगान बलों ने फिर से कब्जा किया

IANS
| Edited By :
13 Jul 2021, 04:10:01 PM (IST)

काबुल: अफगान बलों ने कई दिनों तक चली भीषण लड़ाई के बाद मंगलवार को बदख्शां प्रांत के कुरन-वा-मुंतज जिले पर फिर से कब्जा कर लिया, जिसके बाद तालिबान आतंकवादियों को पीछे हटना पड़ा।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद, आतंकवादी छह शवों को छोड़कर भाग गए। सुरक्षा बलों ने आज सुबह कुरान-वा-मुंजन जिले से तालिबान आतंकवादियों को खदेड़ने के बाद वहां कानून-व्यवस्था स्थापित की है।

अधिकारी ने कहा कि पांच आतंकवादी घायल हो गए हैं और जिले और उसके आसपास के इलाकों में सफाई अभियान जारी है।

यह दूसरा जिला था जिसे पिछले एक सप्ताह में बदख्शां प्रांत में सरकारी बलों द्वारा दोबारा कब्जा कर लिया गया था।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले सरकारी बलों ने यफ्ताल-ए-पायन जिले पर फिर से कब्जा कर लिया था।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल तालिबान के कब्जे वाले सभी जिलों से आतंकवादियों को खदेड़ना जारी रखेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.