.

राजनीति में वंशवाद को लेकर अभिषेक बनर्जी ने दी PM मोदी को चुनौती

अभिषेक ने यह भी कहा कि हमारे परिवार से सिर्फ ममता बनर्जी राजनीति में हैं क्या आप ये चुनौती स्वीकार करेंगे. अगर आप ऐसा कर सकते हैंं तो फिर मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप एक ऐसा बिल भी लेकर आइए जिसके मुताबिक एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा. 

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jan 2021, 04:38:05 PM (IST)

नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैैयारियां जोरों पर हैं ऐेसे में सियासी दल आए दिन एक दूसरे पर छींटाकशी का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी पर वंशवाद के मामले को लेकर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर आप राजनीति में वंशवाद के खिलाफ हैं तो फिर एक ऐसा बिल लेकर आइए जिसमें एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा.

अभिषेक ने यह भी कहा कि हमारे परिवार से सिर्फ ममता बनर्जी राजनीति में हैं क्या आप ये चुनौती स्वीकार करेंगे. अगर आप ऐसा कर सकते हैंं तो फिर मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप एक ऐसा बिल भी लेकर आइए जिसके मुताबिक एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य राजनीति में आएगा. 

I'll leave politics in 24 hrs. Those who are talking about family system have 5 members each of their families in politics. Mukul Roy, Kailash Vijayvargiya , Suvendu Adhikari, & Rajnath Singh have other members of their families in prominent position:Abhishek Banerjee,TMC (24.1) pic.twitter.com/famHZGR0a4

— ANI (@ANI) January 25, 2021

बीजेपी नेताओं पर बोला हमला
बनर्जी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि, जो लोग इस बात पर गाल बजाते फिर रहे हैं कि एक ही परिवार के कितने लोग राजनीति में हैं तो मैं 24 घंटो में ही राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन इन लोगों का क्या होगा जो कि खुद तो राजनीति में बने हैं और उनके बेटे भी उच्च राजनीतिक पदों पर बने बैठे हैं. अभिषेक बनर्जी ने राजनाथ सिंह, सुवेन्दु अधिकार, मुकुल रॉय और कैलाश विजय वर्गीय पर वार करते हुए बीजेपी की वंशवादी राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा इनका क्या होगा.