.

3 दिन पहले अपहृत टीआरएस नेता का शव छत्तीसगढ़ में मिला, घर से किया गया था अपहरण

टीआरएस के स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण भद्रादरी-कोठागुदेम जिले के कोथुर गांव में सोमवार को मध्यरात्रि में कर लिया गया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jul 2019, 09:27:26 PM (IST)

highlights

  • TRS नेता का शव छत्तीस गढ़ से बरामद
  • 3 दिन पहले हुआ था घर से अपहरण
  • 10 से 15 लोग लाठी-डंडों के साथ घर से अगवा कर ले गए थे

नई दिल्ली:

संदिग्ध माओवादियों (Suspected Naxals) द्वारा तीन दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के जिस नेता का अपहरण किया गया था, वह पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक गांव में मृत मिले. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. टीआरएस के स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण भद्रादरी-कोठागुदेम जिले के कोथुर गांव में सोमवार को मध्यरात्रि में कर लिया गया था. भद्राचलम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंद्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘शव छत्तीसगढ़ के एरामपाडु में मिला. उनके सिर पर जख्म के निशान हैं. हमें इसकी जांच करनी होगी कि उनकी मौत कैसे हुई?’ 

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है कि उनके सिर पर गोलियों के निशान हैं या चोट के निशान हैं. चंद्र ने बताया कि एक टीम शव को वापस लाने और औपचारिकता पूरी करने के लिए पड़ोसी राज्य भेजा गया है. राव की पत्नी दुर्गा ने इससे पहले समाचार चैनलों को बताया कि करीब 10-15 अज्ञात लोग उनके पति को घर से खींचकर बाहर ले गए.

यह भी पढ़ें-इस रहस्यमयी कुर्सी पर बैठने से हो चुकी है 60 से भी ज्यादा लोगों की मौत, पीछे छिपा सच जान कांप जाएगी रूह

उन लोगों के हाथों में हथियार और लाठियां थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने राव को छोड़ देने की गुहार भी लगाई लेकिन उन लोगों ने सभी को पीटा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हमने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी. हमें हमारे घर से निकलने नहीं दिया गया.’ 

यह भी पढ़ें-कैंसिल टिकट पर रेलवे को हो रहा बंपर फायदा, एक साल में 1536 करोड़ से ज्‍यादा की हुई कमाई