.

मिल गए वो अब्बास भाई, जिसका पीएम मोदी ने किया था जिक्र

पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ब्लॉग में  जिस अब्बास भाई का जिक्र किया था, वे इस वक्त ऑस्ट्रेलिया सिडनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि अब्बास भाई गुजरात सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2022, 09:07:16 AM (IST)

highlights

  • मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम ने लिखा था ब्लॉग
  • ब्लॉग में बताया कि मां ने किस तरह अब्बास को पाला
  • पीएम ने लिखा पिता होते तो वे भी 100 साल के होते

नई दिल्ली:

पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को अपने ब्लॉग में  जिस अब्बास भाई (Abbas Bhai) का जिक्र किया था, वे इस वक्त ऑस्ट्रेलिया(Australia)  सिडनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि अब्बास भाई गुजरात सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वे इस वक्त अपने परिवार के साथ सिडनी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर लिखे अपने ब्लॉग में उन्हें याद किया था. इस ब्लॉग में उन्होंने उस समय के यादगार लम्हों को याद किया है, जब वे बच्चे थे. पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उनके परिवार को दूसरे लोगों की खुशियों में अपनी खुशी ढूंढने के महत्व को बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे उनके पिता के दोस्त के निधन के बाद उनका बेटा, उनके घर आया और उनके साथ रहा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के इस अस्पताल में अब सिर्फ 5 हजार रुपए में होगा कैंसर मुकम्मल इलाज

पीएम की मां का प्रारंभ हो रहा है जन्म शताब्दी वर्ष 
पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.narendramodi.in) पर 'मां' शीर्षक से एक ब्लॉग लिखा था. PM मोदी लिखते हैं, ''मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते. यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है.