.

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग का अध्यक्ष लूट के आरोप में गिरफ्तार

आप पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष सहित पांच लोगों को पुलिस ने लूट की एक वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2017, 07:51:41 AM (IST)

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आप पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष सहित पांच लोगों को पुलिस ने लूट की एक वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जीतेंद्र उर्फ जानी, मोहम्मद यूसुफ, नावेद नजीब, नदीम को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में व्यवसायी से 25 लाख के लूट के आरोप में गिरफ्तार गिया है। गिरफ्तार किया गया नजीब आम आदमी पार्टी की जाफराबाद जिले का यूथ विंग का अध्यक्ष बताया जा रहा है।

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से लूट के 16 लाख रुपये और हथियार और वारदात में शामिल अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें: सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ योगी राज का आगाज, बिना भेदभाव 'सबका साथ सबका विकास' करेगी सरकार

पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने 12 मार्च को मौजपुर की कृष्णा गली में व्यवसायी पर गोली चलाकर 25 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने बताया है कि नदीम इस गिरोह का सरगना था।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही लालू- सुशील कुमार मोदी ट्विटर पर भिड़े