.

कांग्रेस ने असम में पीएम-किसान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

कांग्रेस ने असम में पीएम-किसान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

IANS
| Edited By :
23 Jul 2021, 01:40:01 AM (IST)

गुवाहाटी/नई दिल्ली: असम में विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य में पीएम-किसान योजना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया कि राज्य के 36 लाख किसानों में से एक तिहाई किसानों को वित्तीय सहायता मिली है।

असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दावा किया कि राज्य सरकार भी अभी तक चयनित सूची से पीएम-किसान योजना के तहत पांच लाख लाभार्थियों की पहचान नहीं कर पाई है, क्योंकि इन पांच लाख किसानों का कोई अस्तित्व नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.