.

राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया

विपक्ष के ये नेता अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रमुख प्रावधानों को हटाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेंगे.

24 Aug 2019, 05:09:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शनिवार को जम्‍मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए रवाना हुआ. लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया.  विपक्ष के ये नेता अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रमुख प्रावधानों को हटाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने गए थे. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी थे. इनके अलावा, शरद यादव, माजिद मेमन आदि नेता भी वहां गए थे.  

15:44 (IST)

राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया. 

14:22 (IST)

श्रीनगर में राहुल गांधी के नेतृत्‍व वाले विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. 

12:53 (IST)

शरद यादव ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. हम क्या भारत के हिस्से में जा नहीं सकते.

12:53 (IST)

विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हो चुकी है. विमान में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा मौजूद हैं. मनोज झा ने कहा, हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है? हम लोग वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. हम इस देश के नागरिक हैं.