.

देश में पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के केस, 535 लोगों ने तोड़ा दम

देश में पिछले 24 घंटे में फिर कोरोना वायरस (Corona Case) के केसों में इजाफा हुआ है. भारत में जहां शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के 39,097 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को कोविड से 39742 लोग संक्रमित हुए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jul 2021, 10:23:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में फिर कोरोना वायरस (Corona Case) के केसों में इजाफा हुआ है. भारत में जहां शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के 39,097 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को कोविड से 39742 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 535 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है, जबकि 39,972 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. देश में भी कोरोना के 4,08,212 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों की संख्या 4,20,551 पहुंच गई है. अबतक देश में कुल 43,31,50,864 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में 45.37 करोड़ (45,37,70,580) से अधिक वैक्सीन लग चुकी है. आपको बता दें कि शनिवार को कोरोना से 546 नई मौतें दर्ज हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 4,08,977 है और इसी के साथ अब तक 4,20,016 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 35,087 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,05,03,166 तक पहुंच गई है। देश में बीते 45 दिनों से संक्रमितों की संख्या एक लाख की संख्या से कम बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 42,67,799 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. अब तक देश में कुल 42,78,82,261 लोगों में कोविड वैक्सीन के टीके प्रशासित किए गए हैं. 23 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की संख्या 45,45,70,811 तक पहुंची, जिनमें से शुक्रवार को 16,31,266 नमूने जांचे गए.