.

नींबू में होते हैं ये गुण, मोटापा ऐसे करें दूर, और भी हैं फायदे

नींबू में विटामिन-सी होता है, जो संक्रमण से लड़ने में फायदेमंद है। यह वजन घटाने में भी मदद करता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Oct 2016, 01:37:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

अगर आप सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिएंगे तो काफी फायदा होगा। इससे शरीर से सभी टॉक्सिन निकल जाते हैं और पेट अच्छी तरह से साफ हो जाता है। कॉन्स्टिपेशन मरीजों के लिए यह और भी लाभदायक है। इसके अलावा नींबू के स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। 

नींबू में होते हैं ये गुण

- नींबू में विटामिन-सी होता है, जो संक्रमण से लड़ने में फायदेमंद है।
- इसमें साइट्रिक और एस्कोर्बिक एसिड होता है, जो शरीर के मेटाबोलिज्म को ठीक रखता है।
- रोजाना सुबह नींबू पानी पीने से स्किन का ग्लो बरकरार रहता है। यह मुंहासों को भी ठीक करता है।
- दांतों का दर्द और मुंह की दुर्गंध दूर करने के लिए भी सुबह नींबू पानी पिएं।
- वजन घटाने में भी यह मदद करता है।

मोटापा ऐसे करें दूर, नींबू के और भी हैं फायदे

- शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।
- नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।
- नींबू का रस और शहद मिलाकर लेने से दमा में आराम मिलता है।

फाइल फोटो

- नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।
- नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़ककर और गर्म करके चूसने से मलेरिया के बुखार में आराम मिलता है।
- नींबू के रस में नमक मिलाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं, इससे रंग निखरता है और ग्लो भी बढ़ता है।

फाइल फोटो

- नींबू के बीज को पीसकर सिर पर लगाने से गंजापन दूर होता है।
- आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पीने से खून की कमी दूर होती है।
- किसी जानवर के काटे या डसे हुए हिस्से पर रूई से नींबू का रस लगाएं, इससे लाभ मिलेगा।
- एक गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से पाचन क्रिया ठीक रहती है।