.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 10,665 नए केस, 8 की मौत 

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है. देश की राजधानी में बीते दिन की तुलना में नए कोरोना मामलों (Covid-19) में 94.58 फीसदी की बढ़ोत्तरी आई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jan 2022, 07:37:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है. देश की राजधानी में बीते दिन की तुलना में नए कोरोना मामलों (Covid-19) में 94.58 फीसदी की बढ़ोत्तरी आई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. ये करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 11.88 फीसदी हुई, जबकि साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है. 

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है, जबकि ये करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 24 घंटे में कोरोना से 8 मरीजों की मौत हो गई है. 26 जून के बाद सबसे ज्यादा मौत है. 26 जून को 9 मरीजों की मौत हुई थी. यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,121 पहुंच गया है. 

होम आइसोलेशन में 11,551 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.58 फीसदी है. रिकवरी दर 96.71 फीसदी है. एक दिन में कोरोना के 10,665 केस सामने आए हैं. कोरोना का कुल आंकड़ा 14,74,366 है. 24 घंटे में 2239 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल आंकड़ा 14,25,938 है. 24 घंटे में कोरोना के 89,742 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,30,87,913 है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 3908 है. कोरोना डेथ रेट 1.70 फीसदी है.