.

Xiaomi ने नए mi स्मार्ट टीवी उतारे, 9 अक्टूबर से इन जगहों पर खरीद सकेंगे, 14,999 रुपये से शुरू

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55 इंच), एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49 इंच) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32 इंच) लांच किया।

IANS
| Edited By :
27 Sep 2018, 05:45:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीनी हैंडसेट निर्माता Xiaomi ने गुरुवार को स्मार्ट टीवी की नई रेंज लांच की और इसके साथ खुद के पारिस्थितिकी तंत्र के अन्य उत्पाद भी उतारे। स्मार्टफोन निर्माता ने एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55 इंच), एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49 इंच) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32 इंच) लांच किया।

एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री अमेजन डॉट इन और एमआई डॉट कॉम पर 9 अक्टूबर से शुरू होगी।

एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55) की कीमत 49,999 रुपये है और इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इन तीनों टीवी में एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित 'पैचवॉल' का नया और उन्नत संस्करण होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी सीरीज की करीब छह महीनों में (ऑनलाइन) 5,00,000 से ज्यादा टीवी की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने एमआई बैंड 3 भी लांच किया, जो एमआई बैंड 2 सीरीज का उन्नत संस्करण है।

एमआई टीवी कारोबार (भारत) के उत्पाद प्रबंधक सुदीप साहू ने कहा, 'हमारे अभिनव टीवी अनुभव को हमारे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हम एमआई टीवीज की नई रेंज को लांच कर उत्साहित हैं, जिसमें एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55), एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) शामिल है। हमें उम्मीद है कि हमारा नए टीवी ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।'

और पढ़ें : 6 जीबी रैम के साथ VIVO V11 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और क्या है खासियत

इस दौरान, एमआई बैंड 3 भारतीय बाजार में 28 सितंबर से 1,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो एमआई डॉट कॉम और अमेजन डॉट इन पर मिलेगा।

कंपनी ने इसके अलावा एमआई होम सिक्युरिटी कैमरा 360 डिग्री 1080पी भी लांच किया, जो नाइट विजन, मोशन डिटेक्शन और रियल टाइम टू-वे टॉक फीचर्स से लैस है।