.

Vivo V20 Pro 5G की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और स्‍पेशिफिकेशन

भारत में Vivo V20 Pro 5G फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V20 Pro 5G को भारत में 30 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लांच किया जाएगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Nov 2020, 04:00:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में Vivo V20 Pro 5G फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V20 Pro 5G को भारत में 30 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लांच किया जाएगा. Vivo V20 PRO 5G की प्री-बुकिंग पर बैंक ऑफर्स की जानकारी के बारे में भी पता चल गया है. हालांकि Vivo V20 PRO की रिलीज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि दिसंबर के आखिर में इस फोन को लांच किया जाएगा. 

Vivo V20 Pro 5G को भारत में 29,990 रुपये में लांच करने की बात कही जा रही है. पूरे देश में इस स्‍मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से इस फोन की खरीदारी पर 10% कैशबैक दिया जाएगा. आसान किश्‍तों में ईएमआई का ऑप्‍शन भी इस फोन के साथ दिया जा रहा है. 

Vivo V20 Pro 5G की खासियत की बात करें तो 6.44 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्‍ध होगा. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच OS 11 पर काम करेगा. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल कैमरे, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है. Vivo V20 Pro में 4000mAh की बैटरी 33W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ मिलेगी.