.

Social Media: Twitter सर्विस हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान

शुक्रवार को सुबह के समय सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (Twitter) की सर्विस कुछ देर के लिए ठप्प हो गई. इसके बाद से ट्विटर यूजर्स काफी परेशान भी दिखे.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Mar 2020, 11:38:45 AM (IST)

नई दिल्ली:

शुक्रवार को सुबह के समय सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (Twitter) की सर्विस कुछ देर के लिए ठप्प हो गई. इसके बाद से ट्विटर यूजर्स काफी परेशान भी दिखे. हालांकि ट्विटर की तरफ से इस पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई कि इसका क्या कारण था. लेकिन बता दें कि कुछ देर बाद ही फिर से ट्विटर की सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई.

वहीं बता दें कि ट्विटर ने अपने दुनियाभर के ऑफिसों के कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के निर्देश जारी कर दिए हैं. कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें केंद्रीय कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, मोदी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

ट्विटर ने हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान में मार्च की शुरुआत में ही सभी कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर घर से काम करने के निर्देश जारी किए थे. इसके अलावा ‘गैर-जरूरी’ कारोबारी यात्राएं और कार्यक्रम फरवरी से ही निलंबित किए हुए हैं.