.

Motorola ने भारतीय बाजार में उतारे 2 नए फोन, जानें कीमत और फीचर

लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी-7 और मोटोरोला वन नामक दो नए फोन भारत में लांच किए. मोटो जी-7 की कीमत 16,999 रुपये और मोटोरोला वन की 13,999 रुपये है.

IANS
| Edited By :
26 Mar 2019, 02:01:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी-7 और मोटोरोला वन नामक दो नए फोन भारत में लांच किए. मोटो जी-7 की कीमत 16,999 रुपये और मोटोरोला वन की 13,999 रुपये है. कंपनी ने बताया कि दोनों फोन सोमवार से ही मोटो हब स्टोर, अधिकृत रिटेल आउटलेट और फ्लिकार्ट पर उपलब्ध होंगे. फोन सफेद और सेरामिक ब्लैक (मिट्टी के रंग) में उपलब्ध हैं.

जी-7 फोन 6.2 इंच अल्ट्रा वाइड है और इसमें मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो यू-डिजाइन में है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है. फोन में पी-2 आई जलरोधक कोटिंग है.

ये भी पढ़ें: Vivo V15 Pro बना कंपनी का सबसे तेजी से बिकने वाला फोन

डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 632 चिप व 4जीबी रैम युक्त है और यह एंड्रायड पाई ओएस से चालित है. इसमें 13एमपी डुअल कैमरा है और 3000एमएएच बैटरी है.

मोटोरोला वन 5.9 इंच का एचडी मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले से लैस है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है.