.

OnePlus जल्द ला सकती 5G स्मार्टफोन, ऐसा होगा डिजाइन

चीनी हैंडसेट निर्माता वनप्लस ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5जी फोन पर काम कर रही है. इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा, जो वनप्लस 7टी हो सकता है.

IANS
| Edited By :
16 Aug 2019, 06:55:38 AM (IST)

बीजिंग:

चीनी हैंडसेट निर्माता वनप्लस ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5जी फोन पर काम कर रही है. इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा, जो वनप्लस 7टी हो सकता है. एक्सडीए डेवलपर्स ने बुधवार को फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह डिवाइस वैश्विक 5जी को सपोर्ट करेगा और उसका डिजायन वनप्लस 7प्रो जैसा होगा. हालांकि, वनप्लस 7प्रो 5जी दुनिया के केवल चुनिंदा ऑपरेटर्स को सपोर्ट करता है, लेकिन नया फोन सभी ऑपरेटरों को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें: LG ने जारी किया 5G ड्युअल स्क्रीन स्मार्टफोन का टीजर, इस महीने होगा लॉन्च

वनप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाउ ने कहा, 'अगर आप 2020 में एक प्रीमियम फोन चाहते हैं तो वह 5जी प्रौद्योगिकी से लैस होना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी की तैनाती के साथ अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि 5जी का युग करीब आ रहा है और हम ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं.'