.

भारतीय एयरटेल ने संकट में फंसी महिलाओं के लिए ये एप किया लांच, जानें क्या है इसकी खासियत

भारती एयरटेल ने कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा

IANS
| Edited By :
14 Apr 2019, 10:29:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारती एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया. जो किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा. भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा.

यह भी पढ़ें - जेट एयरवेज में उथल-पुथल, सोमवार को होगी अहम बैठक, इस पर बनेगी सहमति

एयरटेल ने कहा, "माई सर्कल से महिलाएं जरूरत पड़ने पर अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पांच लोगों को 13 भाषाओं में संदेश भेज सकती हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओड़िया और गुजराती शामिल हैं. संकट में फंसी महिला एप पर एसओएस प्रॉम्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है.