.

लोगों को गुहराह करने वाले विज्ञापनों पर Google सख्त, उठाए ये बड़े कदम, पढ़ें पूरी खबर

गूगल ने इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को बैन कर दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Mar 2019, 11:42:59 AM (IST)

नई दिल्ली:

गूगल (Google) ने पिछले साल लोगों को गुमराह करने वाले करीब 2.3 अरब विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी. इसके बाद गूगल ने 2018 में 31 नई पॉलिसी लांच की थी. इसकी नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को बैन किया गया. गूगल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ऐसे विज्ञापनों को रोकना हमारी प्राथिमकता रहेगी.

यह भी पढ़ें ः गूगल में कर्मचारियों की हो सकती है छटनी, हार्डवेयर में नई भूमिका तलाशने का आदेश

बैड एंड रिपोर्ट 2018 में गूगल ने कहा, 2018 में रोजाना 60 लाख विज्ञापन बैन किए गए थे. साफ सुथरे और सतत् विज्ञापनों का ईकोसिस्टम तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे विज्ञापनों का मतलब यूजर को जोड़ना है. खराब विज्ञापन इस अनुभव को नष्ट करते हैं. पिछले साल ऐसे 10 लाख विज्ञापनदाताओं के खाते भी टर्मिनेट कर दिए गए. यह 2017 के मुकाबले दोगुना आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें ः नहीं जानते होंगे आप गूगल के इन खास एप्स के बारे में...

कंपनी तकनीक पर बड़ा खर्च कर अपने यूजर, विज्ञापनदाताओं और पब्लिशर की सुरक्षा पर काम कर रही है. पिछले साल करीब 7.34 लाख पब्लिशर और ऐप डेवलपर गूगल ऐड नेटवर्क से टर्मिनेट किए गए. साथ ही 15 लाख एप से विज्ञापन हटाए गए.