.

Google ने दी ये सलाह, आपके मोबाइल में है यह App तो सावधान हो जाएं

कास्परस्काई लैब के रिसर्चर्स की रिपोर्ट के मुकाबिक इस ऐप से स्मार्टफोन पर मैलवेयर अटैक हो रहा था. जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं.

29 Aug 2019, 01:58:59 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

अगर आपके मोबाइल में डॉक्युमेंट स्कैन करने वाला ऐप कैमस्कैनर (CamScanner)है तो सावधान हो जाएं. इससे आपके फोन हैक का भी खतरा है. गूगल ने प्ले स्टोर से को हटा दिया है साथ ही, यूजर्स को फोन से ये ऐप हटाने की सलाह दी गई है. कैमस्कैनर को 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. पहले ये सही ऐप था और इसने यूजर्स को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया. ये ऐड के जरिए पैसे कमाता था, लेकिन अब ऐसा कहना गलत होगा.

यह भी पढ़ेंः National Sports Day 2019: मेजर ध्‍यानचंद के बारे में 29 रोचक तथ्‍य

कास्परस्काई लैब के रिसर्चर्स की रिपोर्ट के मुकाबिक इस ऐप से स्मार्टफोन पर मैलवेयर अटैक हो रहा था. जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. वहीं यूजर की सहमति के बिना ही फोन में ऐप्स डाउनलोड हो रहे थे. फोन बेस्ड पीडीएफ क्रिएटर कैमस्कैनर ऐप में OCR (ऑप्टिकल कैरेक्टर रेकॉग्निशन) फीचर दिया है. इस ऐप के साथ मैलिशस मॉड्यूल वाली ऐडवर्टाइजिंग लाइब्रेरी भी डिवाइसेज में डाउनलोड हो रही थी. इससे ऐड पुश होते थे और फोन में कई ऐप्स भी इन्स्टॉल हो जाते थे.

यह भी पढ़ेंःआज ही फिट रहने का तरीका सीख लें वरना मार डालेंगे ये 3D 

वहीं गूगल ने साफ किया कि इस ऐप को अभी कुछ समय के लिए प्ले स्टोर से हटाया गया है. जैसे ही ऐप से मैलवेयर का खतरा हट जाएगा इसे वापस प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि, इसके पेड वर्जन अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद है. यूजर्स उसे इन्स्टॉल कर सकते हैं.

क्‍या हो सकता है

  • इस बात का भी अंदेशा है कि ऐप की मदद से कुछ यूजर्स का डेटा जैसे लॉगिन डिटेल भी चुराई गई हों.
  • मैलवेयर से ऐप के अंदर ही दूसरा कम्पोनेंट रन हो जाता है और ट्रोजन डाउनलोडर डिवाइस को प्रभावित कर सकता है.

क्‍या करें

  • आपके फोन में ये ऐप है तब इसे तुरंत हटा देना चाहिए.
  • ऐप को हटाने से पहले इसका डेटा और कैश क्लियर करें...
  • इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऐप में जाएं और वहां पर CamScanner को सिलेक्ट करें.
  • अब स्टोरेज के अंदर जाकर 'क्लियार डेटा' और 'क्लियर कैश' करें.
  • ऐप को दी गई परमिशन जैसे फोटो, वीडियो, एल्बम, कॉन्टैक्ट को भी बंद कर दें.
  • इसके बाद CamScanner ऐप को अनइन्स्टॉल करें.
  • यदि आपके फोन में एंटी वायरस है तब एक बार उसे भी रन करें.