.

Facebook Update: अब अपने पसंदीदा फेसबुक पेज को नहीं कर पाएंगे Like, हुआ बड़ा बदलाव

Whatsapp के बाद फेसबुक ने बड़ा बदलाव किया. जनिए, पूरी ख़बर

09 Jan 2021, 10:26:44 AM (IST)

नई दिल्ली:

अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपने लाइक्स या फॉलोअर्स देख कर खुश या दुखी होते हैं. जो लोग किसी पेज के एडमिन होते हैं उनपर हमेशा इस बात का प्रेशर रहता है कि वो अपने लाइक्स या फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? लेकिन अब आपको फेसबुक पर लाइक्स की होड़ नहीं करनी होगी. दरअसल, फेसबुक जुलाई से ही एक परीक्षण कर रहा था, जिसके चलते अब फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाया है. फेसबुक ने एक ब्लॉग साझा करते हुए जानकारी दी है कि उसने अपने प्लेटफार्म के पब्लिक पेज से लाइक बटन का ऑप्शन हटा दिया है.

यह भी पढ़ें- 8 फरवरी तक स्वीकार नहीं किए बदलाव तो बंद हो जाएगा Whatsapp अकाउंट

फेसबुक के इस बड़े बदलाव के बाद यूजर अब पब्लिक पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे लोकिन पेज को फॉलो कर सकते हैं. यह अपडेट फेसबुक यूजर्स के लिए फेसबुक के उपयोग को और आसान करने के लिए किया गया है.

लाइव टीवी देखें- News Nation LIVE TV

बताया जा रहा है कि इसके बाद पब्लिक पेज के फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी. कुछ महीनों में इस बदलाव को हर पब्लिक पेज पर लागू कर दिया जाएगा.