.

क्या है फूट फूटकर रोते अमरुल्ला सालेह का सच ? न्यूज नेशन की पड़ताल में हुआ खुलासा

कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया था... जिसमें सूटकेश के अंदर नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें दिखाई दे रही थी.. तालिबान के मुताबिक ये पैसा अमरुल्ला सालेह के घर से बरामद किया गया था.

Vinod Kumar | Edited By :
17 Sep 2021, 07:00:00 AM (IST)

highlights

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का वीडियो
  •  दावा किया जा रहा है कि घर से 65 लाख डॅालर की रकम बरामद होने पर रोने लगे सालेहन्यूज नेशन की पड़ताल में किया गया दावा गलत साबित हुआ   

New delhi:

अफगानिस्तान (afghanistan) के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसमें सालेह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सालेह के अलावा कोई और दिखाई नहीं दे रहा है...दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों ने जैसे ही उनके घर से 65 लाख डॉलर की रकम बरामद की, सालेह फूट-फूटकर रोने लगे, दावे के मुताबिक अमरुल्लाह सालेह इस पैसे को अशरफ गनी की तरह अपने साथ लेकर भागने की कोशिश में थे. रोते हुए अमरुल्लाह सालेह को तालिबान के ख़िलाफ़ उनकी अघोषित हार के तौर पर देखा जा रहा है.. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-"अमरुल्ला सालेह अपनी रकम जाता हुआ देखकर रोने लगे..

 

पड़ताल
कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया था... जिसमें सूटकेश के अंदर नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें दिखाई दे रही थी.. तालिबान के मुताबिक ये पैसा अमरुल्ला सालेह के घर से बरामद किया गया था. अगर तालिबानियों की बात पर यकीन करें तो सालेह के रोने की वजह यही पैसे हैं जो उनके थे और अब तालिबानियों के कब्जे में हैं. हालांकि पड़ताल के दौरान हमें कुछ ऐसे ट्वीट भी मिले, जिसमें सालेह के रोने वाले वीडियो को पुराना बताया जा रहा है.. एमआर दाओद ज़ई नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि "वीडियो अभी का नहीं पुराना है, जब अफगान ग्रीन ट्रेंड पर आतंकी हमला हुआ था... इस हमले में सालेह के दोस्तों की जान चली गई थी. जिसके बाद साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए सालेह भावुक हो गए थे.

न्यूज नेशन टीम ने इंटरनेट पर अफगान ग्रीन ट्रेंड आतंकी हमले के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये हमला 2 साल पहले जुलाई 2019 में हुआ था.. हमारी लाई डिटेक्टर टीम ने अपने स्तर पर भी वीडियो की पुष्टि करने की कोशिश की...इस दौरान सालेह की सबसे नई तस्वीरों से वायरल वीडियो को मैच कराया...तो दोनों तस्वीरों में काफी फर्क दिखाई दिया...वायरल वीडियो में सालेह सूट-बूट में हैं... दाढ़ी भी नहीं है और चेहरा कहीं ज्यादा पतला है. जबकि ताजा तस्वीरों में उनके सिर के बाल पके हुए हैं. दाढ़ी भी सफेद दिखाई दे रही है. पड़ताल में मिले ट्वीट और इन तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और वीडियो का 65 लाख डॉलर की रकम से कोई लेना-देना नहीं है.. न्यूज़ नेशन की पड़ताल में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ है..

This video of Amrullah Saleh that is being shared is an old video which was taken when he was mourning the loss of friends and colleagues after an attack against office of Afghan Green Trend. The propaganda against him is shameful.@AmrullahSaleh2 @FroharSaleh pic.twitter.com/QqGkwNTaQD

— MR Dawod Zai💧 (@MrDawodZai) September 14, 2021